राजकीय चिकित्सालय में फैली अव्यवस्थाओ को लेकर चिकित्सा अधिकारी को सौपा 5 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन
सुरतगढ (गंगानगर,राजस्थान/ हेमेन्द्र सिंह) आम आदमी पार्टी सूरतगढ़ के द्वारा राजकीय चिकित्सालय में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा प्रभारी अधिकारी को 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया विधानसभा अध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय ने बताया कि:-
- चिकित्सालय परिसर की महिला व पुरुष वार्ड की छत का प्लास्टर उखड़ कर मरीजों पर गिरता है बारिश का पानी टपकता रहता है इस वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है छतो का पुनः निर्माण करवाया जाए
- सफाई कर्मचारी द्वारा नियमित रूप से हॉस्पिटल के अंदर व चारदीवारी के भीतर साफ-सफाई व झाड़ झंकार, खरपतवार को हटाया जाए ताकि बीमारियां ना पहले
- चिकित्सालय में बाहर से निजी मेडिकल लैबोरेट्री संचालकों के लपके चिकित्सालय में अनावश्यक रूप से घूमते और मरीजों को निजी लैब से मेडिकल से जांच व दवाइयां खरीदने के लिए दबाव बनाते हैं इनका हॉस्पिटल में प्रतिबंधित लागया जाए जिसकी सूचना मुख्य द्वार पर लगाई जाए
- बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन को अविलंब चालू करवा कर मरीजों को राहत प्रदान करें
- चिकित्सालय के चारों तरफ व अंदर मरकरी लाइटों की व्यवस्था की जाए जिससे चिकित्सालय व हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की सुरक्षा बनी रहे प्रशासन से मांग करके हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था की जाए
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष दर्शन यादव नगर उपाध्यक्ष सुरेश रणवा हरविंदर सिंह फौजी विमल सहगल मनोज सोनी मलकीत सिंह आदि उपस्थित रहे