बानसूर मे भारी वाहनो का आवागमन लोगो के लिए बना परेशानी का सबब
लगता है बानसूर प्रशासन अभी गहरी नींद में सोया हुआ है या कर रहा है किसी बडे हादसे का इंतजार
मामला अलवर जिले जे बानसूर कस्बे का है जहा रविवार अल सुबह 3.00 बजे ट्रक चालक ने बानसूर के सीएचसी अस्पताल के सामने विधुत पोल को टक्कर मार दी जिससे विधुत के पोल के दो दुकडे हो गये तथा विधुत लाईन टूट गयी गनिमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ तथा बानसूर की विधुत सप्लाई बंद हो गयी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विधुत विभाग के अधिकारियों को दी विद्युत विभाग के अधिकारी कनिष्ठ अभियंता पीके सिंह तथा लाइनमैन संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया वही कनिष्ठ अभियंता पीके सिंह ने बानसूर प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन पर लापरवाही करने का आरोप लगाया कनिष्ठ अभियंता पीके सिंह ने बताया कि बार-बार विद्युत पोल ट्रकों की वजह से टूट रहे हैं दो दिन पूर्व ही ट्रक चालक ने विधुत के तीन पोल को टक्कर मारी थी जिससे तीनो पोल टूटकर सडक पर गिर गये थे लेकिन सूचना के बाद भी बानसूर प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा जिससे बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है तथा अलवर बानसूर मार्ग पर लंबा जाम लग गया गौरतलब है कि बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने सभी ओवरलोड ट्रक को बानसूर की बजाय बहरोड की ओर डायवर्ट कराने के आदेश जारी किए थे लेकिन उपखंड अधिकारी के आदेश के बाद भी ओवरलोड ट्रक अब नारायणपुर रोड होकर बानसूर कस्बे के बाजारों में होकर गुजर रहे हैं जिनको अभी तक प्रशासन रोकने में असमर्थ है ना ही पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रको को डायवर्ट नहीं करवाया गया है जिससे बानसूर मे ट्रकों की वजह से हादसे तथा जाम की स्थिति बनी रहती है रोजाना बड़ी संख्या में ओवरलोड ट्रक दिन व रात्रि को बानसूर में होकर गुजर रहे हैं वही बानसूर कस्बे के बीचो-बीच ओवरलोड बड़े ट्रक गुजरने से जाम की स्थिति बनी रहती है लेकिन लगता है बानसूर प्रशासन के अधिकारी कुंभकरणी नींद में सोए हुए है वही पुलिस प्रशासन इन ट्रकों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है ना ही पुलिस प्रशासन की ओर से कोई इन पर कार्रवाई की जा रही है जिससे ट्रक संचालक की मनमानी से बार-बार हादसा हो रहे हैं बानसूरवासियो ने बानसूर प्रशासन तथा जिला प्रशासन से ट्रकों को बानसूर बाजारों में आने से बंद करवाने की मांग की है
- रिपोर्ट:- सोनू