किशोरियों को प्रजनन स्वास्थ्य एवं कुपोषण से बचने के लिए दिया प्रशिक्षण
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) लुपिन मल्टी स्कील प्रशिक्षण केंद्र डीग पर लड़कियो में प्रजनन स्वास्थ्य एवम कुपोषण को दूर करने के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टुडे चॉयस की प्रशिक्षक ममता यादव ने प्रजनन स्वास्थ्य के संबंध में किशोरी बालिकाओ को प्रशिक्षित किया।
यादव ने बालिकाओ को फिट रहने के लिए विभिन्न प्रकार की उपयोगी जानकारी दी। जिसमे प्रजजन अंगों की देखभाल, नेपकिन का उपयोग, संतुलित आहार आदि के बारे में विस्तार से बताया।
लुपिन संस्था भरतपुर की महिला प्रभारी श्रीमती शालो हेम्ब्रोम ने बालिकाओ में कुपोषण को दूर करने के संबंध में जानकारी देते हुए वताया कि कुपोषण से बचने के लिए हमे प्रतिदिन संतुलित आहार लेना चाहिए ताकि हमारे शरीर से शारीरिक, मानसिक विकार दूर रहे। और हम तन और मन से स्वास्थ्य रहे।
उन्होंने बालिकाओ को स्वस्थ पोषण में आने वाले खाद्य पदार्थो के बारे में बताया एवम इन खाद्य पदार्थों का उपयोग न करने पर होने वाली बीमारियों जिनमे खून की कमी, शारीरिक व मानसिक विकास न होना एवम महिलाओ से संबंधित गुप्त रोगों के बारे में बताया। इस शिविर में 50 बलिकाओं ने भाग लिया। इस मौके पर प्रतियोगिताओ का भी अयोजन किया गया जिसमें पोषण आहार प्रतियोगिता एवम कैटवाक प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इन प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय आने वाली प्रतिभागीयो को पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर सुरेशचंद्र गुप्ता, अंशुल गुप्ता, लक्ष्मी देवी, रजनी, नेहा आदि ने अपना सक्रिय योगदान दिया।