नगर पालिका की तानाशाही, कचरे व बदबू से जीना हुआ दूभर, आमजन परेशान
थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी नगर पालिका प्रशासन ने थानागाजी अस्पताल को मरीजो के साथ साथ बीमार कर दिया हैं नगर पालिका क्षेत्र के सारे मलबे को उठा कर नगरपालिका के वाहन अस्पताल व आईटीआई के पास बने नाले में डाल रहे है।जिसके कारण अस्पताल में रहने वाले चिकित्सक मरीज ,परिजन व आईटीआई, पुलिस थाना, अम्बेडकर नगर में कार्यरत कर्मचारियों व छात्रो , रहने वाले ग्रामीणो का बदबू के मारे जीना दूभर हो रहा हैं।सेकड़ो बार नगर पालिका अद्यक्ष को यहां पर कचरा नही डालने के लिए मना कर दिया गया। परन्तु जानबूझकर नगर पालिका अध्यक्ष चौथमल सैनी यहां कचरा डलवा रहे है।
जिसके कारण बदबूदार हवा से सांस लेना भी कठिन हो रहा हैं।आवारा पशु सारे दिन इस गंदगी में मुह चलाते नजर आ रहे है।इस मलबे को यहां नही डालने के लिए ग्रामीणो के द्वारा जिलाकलेक्टर नन्नूमल से भी ग्रामीणो व अस्पताल के कर्मचारियों ने आग्रहः किय्या था।परन्तु अंधे शासन में कोई सुनवाई नही कर रहा।अब हार कर चिकित्सकों ने नगर पालिका अद्यक्ष चौथमल को खुलेआम चेतावनी दी हैं कि या तो वो इस कचरे को उठवा कर अन्यत्र स्थान पर डाले अन्यथा चिकित्सक कार्यबहिष्कार करेंगे