ट्रक ने मारी तीन विद्युत पोलो को टक्कर, विद्युत् आपूर्ती रही बाधित
अलवर जिले के बानसूर मे बीती रात्रि को ट्रक चालक ने बानसूर के सीएचसी अस्पताल के सामने तीन विधुत पोल को टक्कर मार दी जिससे तीन विधुत के पोलो के दो दुकडे हो गये तथा विधुत लाईन टूट गयी गनिमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ तथा बानसूर की विधुत सप्लाई बंद हो गयी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विधुत विभाग के अधिकारियों को दी ओर सुबह विधुत लाईन दुरूस्त करने का कार्य किया तथा अलवर बानसूर मार्ग पर लंबा जाम लग गया गौरतलब है कि बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने सभी ओवरलोड ट्रक को बानसूर की बजाय बहरोड की ओर डायवर्ट कराने के आदेश जारी किए थे लेकिन उपखंड अधिकारी के आदेश के बाद भी ओवरलोड ट्रक अब नारायणपुर रोड होकर बानसूर कस्बे के बाजारों में होकर गुजर रहे हैं जिनको अभी तक प्रशासन रोकने में असमर्थ है ना ही पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रको को डायवर्ट नहीं करवाया गया है जिससे बानसूर मे ट्रकों की वजह से हादसे तथा जाम की स्थिति बनी रहती है रोजाना बड़ी संख्या में ओवरलोड ट्रक दिन व रात्रि को बानसूर में होकर गुजर रहे हैं वही बानसूर कस्बे के बीचो-बीच ओवरलोड बड़े ट्रक गुजरने से जाम की स्थिति बनी रहती है लेकिन लगता है बानसूर प्रशासन के अधिकारी कुंभकरणी नींद में सोए हुए है वही पुलिस प्रशासन इन ट्रकों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है ना ही पुलिस प्रशासन की ओर से कोई इन पर कार्रवाई की जा रही है जिससे ट्रक संचालक की मनमानी से हादसा होने का अंदेशा भी बना हुआ है लगता है बानसूर में बडा़ हादसा होने के बाद ही बानसूर प्रशासन कुंभकरणी नींद से जागेगा
- रिपोर्ट- सोनू