पार्षद पति के दो दलाल ट्रेप, दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
अजमेर (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई कोअंजाम देते हुए भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी अजमेर नगर निगम वार्ड 41 की पार्षद नीतू मिश्रा के घर को घूस व आय से अधिक सम्पत्ति जांचने के लिए खंगाल डाला।
महिला पार्षद पर आरोप था कि उसके पति एडवोकेट रंजन शर्मा ने क्षेत्रीय जोंसगंज इलाके में पुश्तैनी भूमि को समतलीकरण करा रहे परिवादी को डरा धमका कर पहले काम रुकवा दिया फिर अपने भेजे दलालों के माध्यम से परिवादी को भूमि का समतलीकरण नगरनिगम के माध्यम से कराकर देने के एवज में 50 लाख रुपये की घूस राशि मांगी।
आखिर पार्षद पति के भेजे दलाल 7 पीपली बालाजी मंदिर के पास बिहारी गंज अलवरगेट निवासी देवेन्द्र सिंह राजपूत एवं गोविन्द नगर रामगंज निवासी किशन खण्डेलवाल को एसीबी ने बुधवार सुबह स्थानीय जीसीए चौराहे से दो लाख रुपये घूस राशि सहित रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसीबी इंटेलीजेंस यूनिट अजमेर के टीएलओ उप अधीक्षक पारसमल के अनुसार पार्षद पति रंजन शर्मा द्वारा पुश्तैनी भूमि के समतलीकरण नगर निगम के माध्यम से कराकर देने के एवज में घूस मांगे जाने के परिवाद का सत्यापन 1 जुलाई को कर लिया गया था, जिसमें 50 लाख के बदले 40 लाख में परिवादी से सौदा तय हुआ था।
5 लाख रुपये अग्रिम राशि दिए जाने पर 7 जुलाई को तय हुआ। उसी में से 2 लाख रुपये की राशि लेने के लिए पार्षद पति रंजन शर्मा के भेजे दोनों दलाल जीसीए चौराहे पहुंचे थे जहां उन्हें एसीबी की टीम ने जाल बिछा कर पकड़ लिया। इसी दौरान पार्षद नीतू मिश्रा के घर पर जांच की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई। एसीबी ने आगे कार्रवाई को फिलहाल जारी रखा हुआ