सिलिकोसिस से रूपवास क्षेत्र के दो लोगो की मौत
रूपवास भरतपुर
रूपवास 16 जुलाई। सिलिकोसिस बीमारी मजदूर व गरीब तबके के परिवारों के लिए जानलेवा बन गई है। इस बीमारी की चपेट में अब तक रूपवास क्षेत्र के पत्थर कारोबार से जुडे गांवों व श्रमिक परिवारों के कई लोग मौत के मुंह में समा चुके है। जिससे इन गरीब व श्रमिक परिवारों के सामने अब परिवार के पालन पोषण तक की विकट समस्या खडी हो गई है। गुरूवार को भी निकट के गांव श्रीनगर में सिलिकोसिस पीडित एक अधेड श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दिन गांव श्रीनगर निवासी श्रमिक बृजेन्द्रसिंह पुत्र बंगाली जाटव आयु 50 वर्ष की मौत हो गई। जिसके परिजनों ने बताया है कि वह सिलिकोसिस बीमारी से काफी समय से पीडित था। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम व पंचनामा करवाकर शव परिजनों को सोंप दिया। इससे पूर्व बुधवार को भी निकट के गांव मालौनी खुर्द में भी वहां के शेरसिंह पुत्र रघुवीर जाटव की भी सिलिकोसिस बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसे लेकर मृतक के भतीजे सतीश की ओर से मर्ग दर्ज कराई गई।
रूपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट