ट्रैन की चपेट में आकर युवक की मौत,मोबाइल नंबरो से हुई पहचान
बयाना भरतपुर
बयाना 16 जुलाई। बयाना हिण्डौन रेल मार्ग पर कस्बे की जाटव बस्ती से आगे बीती रात्रि को ट्रैन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जिसका पुलिस ने गुरूवार को पोस्टमार्टम व पंचनामे की कार्रवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान उसकी जेब में मिली एक डायरी में लिखे मोबाइल नम्बरों पर फोन किए जाने के बाद कस्बे के जाटव बस्ती निवासी नीरज पुत्र मनोहरी जाटव आयु 30वर्ष के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार बीती देर रात्रि को पुलिस को इस रेलवे ट्रैक के गेट नं. 218 व 219 के बीच एक अज्ञात शव पडा होने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची देखने पर यह मामला ट्रैन की चपेट में आने से मौत होने का स्पष्ट नजर आ रहा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि यह युवक रोजाना की तरह बीती रात्रि को भी घर से जंगल शौच करने के लिए गया था। जो वापस नही लौटा। बाद में सूचना मिली की उसकी ट्रैन की चपेट में आकर मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट