अफीम डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा। सीआईडी ने जिले में एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एक सप्ताह पूर्व सोमवार को टीम ने पुर थाना क्षेत्र में 560 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर एक फोर्ड फिगो गाडी, एक टैम्पो जब्त कर 4 तस्करों को गिरफ्तार किया था। सात दिन बाद ही टीम ने मंगलवार को करेड़ा क्षेत्र में 240 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सीआईडी सीबी की ओर से की जा रही इन बड़ी कार्यवाहियों से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सीआईडी क्राइम ब्रांच के एडीजी रवि प्रकाश के निर्देश में ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के जीरा चौराहे पर छापा मारकर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो तस्करों गोराणा निवासी ईश्वर गुर्जर व उसके साथी राजमल उर्फ राजू बंजारा को गिरफ्तार कर एक पिक अप में भरा 240 किलो अवैध अफीम डोडा चुरा बरामद किया है। प्रारंभिक पूछताछ मे खुलासा हुआ की उक्त अफीम डोडा चुरा अजमेर जिले के ब्यावर में सप्लाई किया जाना था। जयपुर सीआईडी क्राइम ब्रांच द्वारा भीलवाड़ा के करेड़ा में आकर की गई इस कार्रवाई से भीलवाड़ा के करेडा थाना पुलिस की कार्यप्रणाली कटघरे में आ गई है। इससे पूर्व पिछले सोमवार को टीम ने मुखबीर की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड के दिशा-निर्देशन में हैड कानि. शाहिद अली, शंकर दयाल शर्मा, रविन्द्र सिंह व करणी सिंह की टीम द्वारा पुर थाना इलाके में नाकाबंदी करवाई गई। जिस पर स्थानीय पुर थाना पुलिस के सहयोग से आशु तलरेजा निवासी उदयपुर व दयाराम वैष्णव निवासी गिरवा उदयपुर को मय फोर्ड फिगो गाडी एवं नारायण लाल निवासी सवीना, उदयपुर व देवीलाल निवासी सहाडा उदयपुर को मय टेम्पों लोडिंग के गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 560 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है। इस संबंध में पुर थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।