नरवास गांव में बारिश के चलते दो मंजिला मकान गिरा
सकट (अलवर,राजस्थान) ग्राम पंचायत कुंडला के गांव नरवास में मंगलवार को बारिश के चलते एक दो मंजिला मकान गिर गया। हालांकि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। सरपंच राजेश कुमार बैरवा ने बताया कि नरवास गांव की नट बस्ती में ग्यारसी लाल नट के दो बेटे नेत्रपाल नट व इंद्रपाल नट का दो मंजिला मकान मंगलवार की सुबह बारिश के चलते गिर कर जमीनदोज हो गया। हालांकि गनीमत यह रही कि मकान जिस समय गिरा उस समय मकान में दोनों परिवारों का कोई भी व्यक्ति मकान में मौजूद नहीं था। जिससे कोई भी जनहानि नहीं हुई। क्योंकि दोनों परिवारों के सदस्य शादी समारोह कार्यक्रम में अलवर गए हुए थे। सरपंच ने बताया कि इस दो मंजिला मकान में बने दोनों भाइयों के चार कमरे पूरी तरह से गिरकर जमीनदोज हो गए। और इन कमरों के अंदर रखी दो मोटरसाइकिल फ्रिज कूलर सहित अन्य घरेलू सामान मलबे में दबने से नष्ट हो गया। उन्होंने बताया कि हल्का पटवारी नरेंद्र कुमार मीणा को मौके पर बुलाकर मौका रिपोर्ट तैयार करवा ली गई है। और यह परिवार बीपीएल श्रेणी में आता है। अतः इस गरीब परिवार को सरकार से मिलने वाला उचित मुआवजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट