मोबाईल टावरों की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोर गिरफ्तार
थानागाजी (अलवर,राजस्थान) थानागाजी पुलिस के द्वारा आज मोबाईल टावरों की बैकअप बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को थानागाजी पुलिस ने बांदीकुई से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी चेतन उर्फ लाल सिकन्द्रपुरा नादौती जिला करोली , अम्बेडकर उर्फ अंकित उर्फ हासिफ निवासी जोरा मध्यप्रदेश ने थानागाजी के सरिस्का में लगे एयरटेल व बीएसएनएल की 48 बैकअप बेटरी चोरी की थी। जिसका मुकदमा थानागाजी थाने में तकनीकी सहायक रामखिलाड़ी ने27 दिसम्बर 20 को दर्ज करवाया था। थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि दौसा जिले की सैंथल थाने की पुलिस ने आरोपियों को मोबाईल टॉवर की बैटरी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। जिन्हें आज बांदीकुई जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर थानागाजी लाया गया हैं।
पूछताछ में अभी तक 19 जगहों पर मोबाईल टावरों की बैटरियां चोरी करने के मामले सामने आए है। चोरी में सहयोग करने वाले जयपुर निवासी सतपाल व कबाड़ी का कार्य करने वाला भोला अभी फरार हैं। जिन्हें गिरफ्तार करने व चोरी की वारदात में काम आने वाली पिकअप भी बरामदगी के प्रयास जारी हैं। वही थानागाजी पुलिस ने थानागाजी कस्बा निवासी अशोक शर्मा को गांजा चरस सप्लाई के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा था। आज जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। वही थानागाजी के गुड़ा चुरानी बस स्टेंड से आगर गांव निवासी दीनदयाल मीणा पुत्र भावता को 96 पव्वे देशी शराब के बेचते गिरफ्तार किया।इस मोके पर थानाधिकारी धीरेन्द्र, हेड कांस्टेबल शिवराम, श्याम सुंदर, राहूंल, नरेंद्र, मुकेश, की टीम ने देर रात गश्त के दौरान कार्यवाही की।
- रिपोर्ट- गोपेश शर्मा