बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण दिवस पर बालिकाओ ने लगाये पोधे ओर परिण्डे एवं योगा करवाया
स्पेक्ट्रा संस्था के निदेशक प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि स्पेक्ट्रा संस्था के बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण दिवस के मोके पर बालिकाओ ने अपने घर-आँगन मे अपने नाम के पोधे लगाये
अलवर
स्पेक्ट्रा संस्था एव iimpact के बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण दिवस पर बालिकाओ ने लगाये पोधे ओर परिण्डे एवं योगा करवाया ओर जन जागरूकता के लिए गावों मे शिक्षको ने चार्ट बनाकर लगाये।
आज दिनाक 05-06-2020 को स्पेक्ट्रा संस्था के निदेशक प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि स्पेक्ट्रा संस्था के बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण दिवस के मोके पर बालिकाओ ने अपने घर-आँगन मे अपने नाम के पोधे लगाये ओर उन्हे पानी देने ओर देख-भाल करने की जिम्मेवारी अपने ऊपर ली ओर पंछियो को पानी ओर दाना देने के लिए परिण्डे भी लगाये। iimapct क़े अधिकारी श्री सादिक़ , मौसम दीन
एवं शिक्षको द्वारा बालिकाओ को योग की शिक्षा भी दे रहे ह जिससे गाव के लोग उन्हे देख कर योगा करे ओर अपनी रोग प्रति रोधक क्षमता को बड़ा कर बीमारियो से अपना बचाव कर सके।
ओर शिक्षको ने कोरोना महामारी को लेकर जन जागरूकता ओर कोरोना के बारे मे लोगो को जागरूक करने हेतु चार्ट बनाए ओर गाव मे गली मोहल्लो मे दीवारों पर लगाये जिनमे कोरोना को लेकर जन जागरूकता का संदेश दिया गया है
एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बालिकए गाव मे चार्ट लेकर सभी स्थानो पर जाकर कोरोना के बारे मे जागरूकता का संदेश दिया।
iimpact क़े सादिक़ , मौसम दीन एव स्पेक्ट्रा संस्था के शिक्षको द्वारा लोगो को जो कि दुकानों, नुक्कड़, चौपाल पर बैठे हुए लोगो को सोसियल डिस्टेंस (सामाजिक दूरी) के बारे मे बताया और समझाया कि अभी तक इस बीमारी का इलाज केवल सोसियल डिस्टेंस ही एक मात्र विकल्प है