भरतपुर फीडर में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की नहीं हो सकी शिनाख्त पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कराया दाह संस्कार
डीग भरतपुर
डीग -18 सितंबर डीग की ग्राम पंचायत बरौली चौथ क्षेत्र में भरतपुर फीडर में पुलिया के पास पानी में तैरते मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी उसके चलते पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करा पालिका के सहयोग से अंतिम संस्कार करा दिया।
सीओ मदनलाल जैफ के अनुसार ग्राम पंचायत बरौली बरौली चौथ की सरपंच से सूचना मिली की भरतपुर फीडर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा है जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से शव को नहर से निकलवा कर शिनाख्त के लिए डीग के रेफरल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया था । मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष ,लंबाई करीब साढे 5 फुट बदन गठीला जो शरीर पर काली पैंट और सफेद बनियान पहने हुए था जिसके सिर के आगे के हिस्से में और हाथों की कोहनियों पर चोटे थे। मृतक के सब की शिनाख्त ना होने पर पुलिस ने उक्त शव की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराते हुए पोस्टमार्टम कराकर नगरपालिका के सहयोग से अंतिम संस्कार करा दिया है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट