फेसबुक ओएलएक्स व्हाट्सएप व अन्य साइट्स पर ठगी करने वाली गैंग का शातिर अपराधी उपकरण सहित गिरफ्तार
गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार फेसबुक ,OLX, व्हाट्सएप एवं अन्य साइट्स के माध्यम से ठगी करने वाले ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सफलता प्राप्त करते हुए एक शातिर को धर दबोचा
गोविंदगढ़ अलवर
क्षेत्र में फेसबुक ,OLX, व्हाट्सएप एवं अन्य साइट्स के माध्यम से बढ़ते क्राइम पर अकुंश लगाने के उद्देश्य एसपी तेजस्वी गौतम व एडिशनल एसपी शिव लाल बेरवा व डीएसपी दीपक शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी चन्द्र्शेखर शर्मा के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया
घटना विवरण:-
फेसबुक पर ललित कुमार की प्रोफाइल पर एक गुजरात नंबर की रॉयल इनफील्ड बेचने के विज्ञापन का फोटो डाला हुआ था जिस पर मोबाइल नंबर भी डाले हुए थे बोगस ग्राहक ने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उस व्यक्ति ने रॉयल इनफील्ड नंबर GJ-12 CC 5219 को 95000 रुपये मैं बेचना बताया उस शख्स ने बोगस ग्राहक से व्हाट्सएप चैटिंग कर रोयल इनफील्ड बाइक व आरसी की फोटो भेजी और स्वम को आर्मी मैन बताकर आर्मी वर्दी में फोटो भेजा व्हाट्सएप चैटिंग के दौरान ₹90000 में रॉयल इनफील्ड का सौदा तय हुआ तो उक्त शख्स ने डिलीवरी चार्ज के ₹5000 एडवांस फोन पे या पेटीएम अकाउंट में डालने के लिए कहा जिस पर बोगस ग्राहक द्वारा उक्त द्वारा व्हाट्सएप चैटिंग कर दो पर पेटीएम अकाउंट में ₹500 डलवाये
कार्यवाही :- शक्स द्वारा व्हाट्सएप चैटिंग फोन पे ,पे टीएम काम में लिए जा रहे मोबाइल नंबर की साइबर सेल टीम अलवर से सहयोग लेकर टीम नसवारी ग्राम पहुंची जहां बोगस ग्राहक ने उक्त शख्स को मोबाइल पर कॉल किया जहां एक लड़के ने कॉल अटेंड किया अचानक पुलिस के सरकारी वाहन देखकर वह लड़का भागने लगा जिसे चारो तरफ से घेरा दे कर पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया और पूछताछ में लड़के ने अपना नाम कुर्सेद पुत्र दीनू खान जाति मेंव उम्र 20 वर्ष निवासी नसवारी थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर होना बताया
तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन दो अलग-अलग कंपनियों की 4G सिम व उक्त शख्स के पास मिले मोबाइल फोन को चेक किया तो उसके मोबाइल में फेसबुक ,व्हाट्सएप,पेटीएम ,फोन पे , गूगल पे जैसे काफी एप्स मिले जिनके द्वारा बोगस ग्राहक से हुई फेसबुक रॉयल इनफील्ड बाइक का डाला हुआ एड तथा व्हाट्सएप चैटिंग में एडवांस के रूप में डलवाए गए रुपए पेटीएम अकाउंट में मौजूद मिले
तरीका वारदात- गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि पहले मोबाइल से फेसबुक व ओ एल एक्स आदि ऐप डाउनलोड करने के बाद ही ऐड पोस्ट की जाति और अपनी फर्जी फेसबुक आईडी पर पोस्ट डाल कर कई फर्जी फेसबुक आईडी बना रखी थी आरोपी के अनुसार उन्होंने एक ललित कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना रखी थी फेसबुक आईडी पर किसी भी वाहन बाइक स्कूटी का ट्रैक्टर मोबाइल फोन का एड पोस्ट कर उसकी कीमत बाजार भाव से काफी कम रखी जाती थी उसके बाद इनके पास ग्राहकों की चेट होना शुरू हो जाती थी
मुलजिम के अनुसार ग्राहक को उसके द्वारा डाली गई पोस्ट स्कूटी बाइक फ्रीज फर्नीचर लिया मोबाइल फोन पसंद आने पर ग्राहक से सौदा तय होने के बाद सबसे पहले डिलिवरी , कोरिअर चार्ज के नाम पर पांच से सात हजार फर्जी पेटीएम बैंक अकाउंट फॉर्म में आदि में डलवाए जाते और उसके बाद तय राशि का 70% राशि ऑनलाइन फर्जी अकाउंट में डलवा ली जाती बाद में जीएसटी ,आर सी इंश्योरेंस आदि के नाम पर रुपए डलवा जाते इस प्रकार ग्राहक को पूरी तरह से फंसा लिया जाता सामान की पोस्ट डालकर लोगों को स्वयं को आर्मी में नौकरी करने वाला बताया जाता है और फर्जी आर्मी की आईडी ,आर्मी की वर्दी में फोटो बनाकर ग्राहक को व्हाट्सएप पर भेजे जाते जिससे कि फौजी होने पर ग्राहक जल्दी विश्वास कर लेता ग्राहकों से अलग तरीकों से अलग अलग फर्जी फोन पर पैसे डलवाए जाते इस प्रकार लोगों को सस्ते दाम में बाइक स्कूटी का मोबाइल फोन अन्य सामान बेचने का झांसा देकर ऑनलाइन रुपए डलवा लिए जाते पूछताछ करने पर बताया कि पिछले 1 साल से यह कार्य कर रहा था लगातार ओएलएक्स फेसबुक पर ऐड देखकर लोगों से फर्जी नंबरों से संपर्क कर देश के विभिन्न राज्यों गुजरात,राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश के अनेक व्यक्तियों से ठगी की वारदातों को अंजाम देकर हजारों लाखों रुपए की धोखाधड़ी करना बताया शख्स के फर्जी मोबाइल नंबरों से रजिस्टर्ड पेटीएम अकाउंट, फोन पे अकाउंट, बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी कर ठगी के शिकार हुए लोगों के बारे में जानकारी संबंधित राज्य के संबंधित पुलिस थानों को सूचित किया जा रहा है
इस कार्यवाही मे थानाधिकारी चन्द्र्शेखर शर्मा,धर्मेन्द्र कुमार hc, अजित सिंह कानि,विनोद कुमार कानि,बच्चन सिंह कानि ,विनोद कानि ,लोकेश नागर साइक्लोन सैल अलवर की विशेष भूमिका रही ।