जनशताब्दी से कटकर अज्ञात युवक की मौत, शिनाख्तगी के लिए पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया
बयाना भरतपुर
बयाना, 2 सितम्बर बयाना-भरतपुर रेलमार्ग पर मुर्रकी गांव के समीप बुधवार शाम निजामुददीन-कोटा जनशताब्दी ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। हादसे में मृतक का शरीर 5 हिस्सों में बंट कर ट्रैक पर इधर-उधर बिखर गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों के जरिए मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किए लेकिन पता नहीं लगने पर बाद में मृतक के अंगों को ट्रैक से एकत्रित कर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। एएसआई दामोदर शर्मा ने बताया कि मुर्रकी के पास पोल संख्या 1171 पुलिया के पास बुधवार शाम करीब 4.15 बजे निजामुददीन की ओर से आई जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत हो गई। मृतक ने टी-शर्ट व काली पेंट पहनी हुई थी। वहीं लाल रंग के फ्रेम का नजर का चश्मा भी ट्रैक पर पड़ा मिला। मृतक की उम्र करीब 30-35 साल तथा रंग गेंहुआ है।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,