प्रेम विवाह की अनोखी मिसाल फोन पर दृष्टिहीन लड़की से प्यार होने पर निभाया युवक ने शादी का वादा
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) कहते हैं प्यार एक पवित्र बंधन है और प्यार अंधा होता है कब कहां किससे हो जाए यह कह पाना मुश्किल है वर्तमान में नवयुवक प्यार में डूब कर अनेकों वादे निभाने की कसमें खाते हैं लेकिन ज्यादातर वादे और कसमें झूठे साबित होते हैं लेकिन हाल ही में एक अनोखा प्रेम विवाह सामने आया है जिसमें प्रेम होने के बाद युवक ने दृष्टिहीन लड़की से शादी का वादा पूरा कर निभाया
युवक युवती की शादी के पीछे का किस्सा बड़ा ही दिलचस्प है
सुनने में शायद अजीब लगे लेकिन ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से है जहां एक अनोखा विवाह देखने को मिला लोगों ने युवक के प्यार के काफी तारीफ की यह विवाह काफी चर्चा में है
बताया जा रहा है कि बिहार के एक युवक को गोरखपुर की दोनों आंखों से दृष्टिहीन युवती से प्यार हो गया इसके बाद युवक ने दिव्यांग युवती से शादी कर सराहनीय कार्य किया जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है हम आपको बता दें कि युवक सुजीत कुमार बिहार के मोतिहारी जिले का रहने वाला है सुजीत ने बताया कि अनजान नंबर से बातचीत के दौरान उन्हें कला आवाज और व्यवहार भाग गया जिससे उसने शादी करने का फैसला कर लिया
वही युवक ने बताया कि वे दोनों पिछले 3 साल से सिर्फ फोन पर बात करते हैं और दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में उनके परिवारों को भी पता है परिवार उनके विवाह के लिए राजी हो गए
युवती के पिता रामस्वारथ पासवान का कहना है कि उनकी बेटी जन्म से ही दोनों आंखों से अंधी थी जब बड़ी हुई तो उसके विवाह की चिंता उन्हें सताने लगी इस बीच बेटी और सुजीत को प्यार हो गया सुजीत बेटी के साथ विवाह करने को राजी हो गया और ईश्वर के आशीर्वाद से उन्हें ऐसा दामाद मिला जिसने फोन पर युवती से हुए प्यार में किया वादा शादी कर पूरा किया जो आजकल के नए प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी मिसाल है