आधा दर्जन से अधिक ट्यूबवेलों से करीब 1100 फुट केबल चुरा ले गए अज्ञात चोर
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान) बहरोड़ उपखण्ड क्षेत्र में बिजली तार चोर गिरोह की सक्रियता से किसानों के सामने खेती किसानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन चोर गिरोह किसानों के खेत के कुओं और बोर से केबिल तार काट कर ले जाने के मामले सामने आ रहे हैं। गुरूवार की रात क्षेत्र के बसई गॉव की सीमा में सात ट्यूबवेलों से चोरों द्वारा केबल काट ले जाने का मामला सामने आया है। जिसमे लगभग 50 हजार रुपए तक कि केबल चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। बसई सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि बीती रात चोरों के द्वारा केबल चोरी कर ली गई जिसका पता सुबह ट्यूबवेल पर जाने पर लगा। इसके साथ ही ग्रामीणों से पता चला कि गांव के अन्य ट्यूबवेलों पर से भी केबल चोरी हुई है। जिस पर इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पुलिस के द्वारा पहुँचकर मौका मुआयना किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा ट्यूबवेलों से केबल चोरी की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुँच जानकारी ली गई है। ग्रामीणों से पता चला कि बीती रात को किसान मोदीलाल पुत्र कुन्दलाल गुप्ता, सुरेश पुत्र रामकुमार यादव, रामुसिंह पुत्र बलवन्त सिंह राजपूत, सवाई सिंह पुत्र संतान सिंह, लक्ष्मीनारायण शर्मा, रामशरण पुत्र पोकर यादव, शिंभू पुत्र रामप्रताप किसानों की मोटर की लगभग 1100 फुट केबल को चोर काट कर ले गए। जिस पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं ग्रामवासियों में रोष प्रकट कर पुलिस को जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की हैं बता दें कि इस समय रबि की फसल कि सिंचाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। ऐसे में केबल काटने वाले चोरों का गिरोह भी पूरी तरह से सक्रिय है, जिससे किसानों की रातों की नींद उड़ी हुई है।