बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ी, फसले हो रही चौपट
अलवर जिले के शाहजहांपुर नीमराना सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण आमजन का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त बरसात की मार और ओलो से किसान की फसल भी हो रही है चौपट यहां तक कि जीव जंतु पशु पक्षियों का भी जीवन पर पड़ रहा है प्रभा तेज ठंडी हवा से पशु-पक्षी भी सर्दी से ठिठुरते नजर आ रहे हैं। ऐसो में खेतों में पानी भर चुका है किसान की सरसों की फसल फूलों के कारण खेत में झड़ चुकी है पकी पकाई फसल चडी बरसात ओलों की भेंट किसान से वैसे ही सरकार रुठी है। अब राम भी रुठा है अब देखना यह है कि जय जवान जय किसान का नारा देने वाली यह सरकार क्या किसान के हुए इस नुकसान की भरपाई करा पाएगी या इन्हें कुछ मुआवजा दिया जाएगा या फिर किसान इसी तरह रोता रहेगा राम और राज्य की चक्की में पिसता ही रहेगा।
- नीमराणा से चरण सिंह की रिपोर्ट