संतो के सानिध्य में बालाजी की मूर्ति का अनावरण हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
उदयपुरवाटी/ गुढागोडजी /सुमेर सिंह राव
बड़ की ढाणी के भोमिंया जी महाराज के मन्दिर परिसर में शनिवार को बालाजी की मुर्ति की स्थापना की गई | बामलास धाम के महन्त लक्षमण दास महाराज के सानिध्य में भक्तों ने जयकारों के साथ बजरंग बली एवं भोमिंया जी महाराज की पुजा अर्चना की | पण्डित महेश शर्मा एवं कृष्ण शर्मा के द्वारा बुधवार को कलशयात्रा के साथ धार्मिक कार्यक्रम शरुआत हुई थी | जिसके बाद अखण्ड रामायण के पाठ शुरू होकर दो दिन बाद शनिवार को सुबह हवन के बाद पुर्णाहुति कर भण्डारे का आयोजन किया गया | जिसमें गाॅव-ढाणियों के लोगों ने प्रसाद पाया |गौरतलब है की इन दिनों बड़ की ढाणी,कानिका की ढाणी,गुढाबावनी,ढहरा की ढाणी,बुरली की ढाणी सहित कई ढाणियों के बीच बना प्राचिन भोमिंया जी का मन्दिर लोगों की आस्था का केन्द्र बना हुआ है |क्योंकि यहाँ के प्रमुख भामाशाहों के द्वारा इस मन्दिर का महज ढाई साल में इतना भव्य जीर्णोधार किया गया जिससे देखने वाले ताजुब करने लगे हैं |ये सब इन्ही भामाशाहो की करामात है | इस अवसर पर संत लक्ष्मण दास जी महाराज, राम कुमार दास महाराज, मीन सेना प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा, पुर्व पंचायत समिती सदस्य राकेश कस्वा,माला कस्वा,महेशदान ओला,हेमसिंह शेखावत,राजेश खटाणा किशोरपुरा,सुदर्शन सिंह शेखावत,जेपी खटाणा,लीलाराम खटाना,जयदीप सिंह, सरदाराराम झाजडि़या,सुरेश ओला,महेश बिजारणिया,सुभास झाझडिया,प्रहलाद सिह,देबूसिंह, हरफूल ओला, मामराज ओला, प्रहलाद झाजडि़या सहित कई लोगों ने सेवा दी |