ग्राम विकास अधिकारियों का सांकेतिक धरना प्रदर्शन
ककराना:/नागर मल सैनी
उपखण्ड उदयपुरवाटी क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारियों ने शनिवार को राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जयपुर शाखा झुंझुनूं के समर्थन में उप शाखा उदयपुरवाटी के तत्वावधान में ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग के 11 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन पंचायत समिति उदयपुरवाटी परिसर में किया गया। संघ के जिला प्रतिनिधि सुनिल सिंह शेखावत (ग्राम विकास अधिकारी ककराना व नेवरी) ने बताया कि सर्वप्रथम आग्रह पत्र के द्वारा पूर्व में सरकार द्वारा किए गए समझौतों को लागू करने के लिए निवेदन किया गया तथा दिनांक 1 सितम्बर से ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार किया जा रहा है तथा 8 सितम्बर से समस्त राजकीय वाट्सएप ग्रूप से हटे हुए हैं तथा प्रशासन गावों के संग अभियान की तैयारियों के लिए आयोजित किए जा रहे फ्री कैम्प एवं ग्राम सभाओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। धरना प्रदर्शन में उदयपुरवाटी शाखा के अध्यक्ष रामनिवास मूण्ड, महामंत्री सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष निहाल चंद, जिला प्रतिनिधि सुनिल सिंह शेखावत, उपेन्द्र शर्मा,लोकेश एचकेडी, विक्रम चौधरी, अतुल शर्मा,सांवर मल कुड़ी, जगदीश प्रसाद यादव, लाल चंद चौहान,लेखराज चौधरी, नरेन्द्र मीणा,विजय शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह,शिश राम, सुरेन्द्र सिंह, रामावतार,सुमन चौधरी,मैना जैफ, रेणु आदि ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे l