कोशीथल में 18+ युवाओ के वैक्सीनेशन कैंप का हुआ आयोजन, 950 लोगो को लगे टीके
भीलवाड़ा जिले के कोशीथल गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 18 + के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। साथ ही उन्हें उचित दूरी के साथ मास्क लगाने की सलाह भी दी गई। इस मौके पर डॉ.हेमेंद्रसिंह राव ,डॉ मनोज नागर ,डॉ भावना सम्भवानी एएनएम सुनीता चौधरी व सुमन कुमारी उम्मेपुरा सरोज चौहान आदि रहीं स्थानीय कस्बा के अस्पताल परिसर में 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को डॉ हेमेंद्र सिंह राव के नेतृत्व में टीकाकरण किया गया। साथ में डोर-टू-डोर जाकर वेसक्सीन लगाने पर जागरूक किया डॉ राव ने बताया कि ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार कराया गया व सोशल मीडिया के जरिए प्रचार किया गया कोशीथल गांव में टिके लगवाने के लिये सभी युवा वेक्सीन लगवा रहे है जिसमें पटवारी गणेश कुमार शर्मा ,भाजयुमो महामंत्री रामनिवास सेन ,कोरोना फाइटर हेमेंद्र शर्मा ,रोशन देशांतरी ,नारायण तेली ,हॉस्पिटल स्टाफ किशन सिंह डोडिया ,सत्यनारायण सिंह पंवार , अजय कोदली मौजूद रहे कोशीथल में आज 950 टिके लगे
- रिपोर्ट रामनिवास सेन