चित्तौड़गढ़ मे हुआ 18+ युवाओ के टीकाकरण सेशन का आगाज, युवाओ मे दिखा उत्साह
चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) चित्तौड़गढ़ में बुधवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया जिसमें युवा वर्ग में खासा उत्साह देखा गया, पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर टीकाकरण होने के कारण सवेरे 4:00 बजे से ही युवा का टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच गए| चित्तौड़गढ़ जिले में बुधवार को 77 केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं का टीकाकरण किया गया जिसमें युवा वर्ग सवेरे 4:00 बजे ही टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच गए और भोर होते होते लाइन में लगने वालों की संख्या सैकड़ों में पहुंच गई
जिसमे जिला मुख्यालय पर तीन केंद्रों जिला राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय मैं दो और दुर्ग मार्ग स्थित आदर्श स्कूल में एक टीकाकरण केंद्र बनाया गया| प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 200 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया इस अवसर पर टीकाकरण करवाने आए युवाओं से चैनल की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि वह सवेरे 4:00 बजे ही जिला राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय स्थित जीएनएम और जीआईडीसी केंद्र पर पहुंच गए थे उन्हें जानकारी मिली थी कि पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर टीकाकरण किया जाएगा वही कुछ लोगों के टीकाकरण नहीं होने से उनमें निराशा देखी गई
- रिपोर्ट- गोपाल चतुर्वेदी