चोरी की बाइक के साथ ऑनलाइन ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उप खंड की खोह थाना पुलिस ने मुखविर की इत्तला पर एक चोरी की वाइक सहित एक मोबाइल के जरिये आन लाइन ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है, हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी तौफीक पुत्र अब्दुल मेव गांव हिंगोटा थाना खोह का निवासी है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक चोरी की बाइक पर यूपी के गांव हाथिया से पास्ता मोड़ की ओर आ रहा है । इस पर सुंदर सिंह हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा पास्ता मोड़ पर नाकाबंदी की गई तो पुलिस को एक अपाचे बाइक पर एक युवक आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रोककर जांच की तो अपाचे बाइक पर उसने स्प्लेंडर की फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी पुलिस ने तलाशी ली उसके जेब से मिले एंड्रॉयड फोन में दो व्हाट्सएप से तथा उनमें वाहन की आरसी को बेचने का विज्ञापन डाला हुआ था साथ ही उसमें भारतीय सेना का कैंटीन स्मार्ट कार्ड ओएलएक्स के विज्ञापन दिल्ली हुए थे। पुलिस का कहना है कि उक्त युवक फर्जी सिम के जरिए ओ एल एक्स पर सस्ती दर पर वाहन बेचने के विज्ञापन डालकर भोले वाले लोगों को फंसा कर उनसे गूगल पे व अन्य बैक बैंक ऐप के जरिए अपने मिलने वालों के बैंक खातों में पैसे डलवा कर ठगी करता था। पुलिस ने उक्त युवक के कब्जे से चोरी की वाइक और मोबाइल जप्त कर उसे गिरफ्तार कर कडाई से पूछताछ शुरू कर दी है।