हंसनला बजरंग धाम में धर्म सभा में भक्तों ने ली नशा मुक्ति छोड़ने की शपथ
रामधुन हरि कीर्तन समापन पर होगा भंडारा आज
बाघोली (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) हंसनला बजरंग धाम में चल रहे नेपाली भक्तों द्वारा रामधुन हरी कीर्तन में शनिवार को धर्म सभा का आयोजन किया गया। मदन लाल भंवरिया ने बताया कि झडाया बजरंग धाम के महंत सीताराम दास की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। धर्म सभा में धार्मिक कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई। डेढ़ महीने से नेपाली भक्तों द्वारा रात में दिन बालाजी धाम में हरि कीर्तन चल रहा है। इस अवसर पर भक्तों ने नशा मुक्ति छोड़ने के लिए शपथ ली। रविवार को बजरंग धाम में रामधुन हरि कीर्तन समापन पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वन सुरक्षा व पर्यावरण समिति के अध्यक्ष मदन लाल भंवरिया के सानिध्य में औषधियों के पेड़ लगाए जाएंगे। बजरंग धाम में सुबह महा आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। रविंद्र शास्त्री चला द्वारा हवन चल रहा है। समापन पर नेपाल से आए राम धुन भक्तों का विदाई देकर सम्मान किया जाएगा। धर्म सभा में कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष कालूराम सैनी गुहाला, महंत रामस्वरूप दास महाराज, डॉ रामोअवतार, गजराज,बुद्धि प्रकाश सैनी हलवाई, संत बक्स सिंह झडाया नगर,रामोवतार, मोहन लाल सैनी ,हीरालाल, गिरधरलाल पूर्व सरपंच पचलंगी, सुरेश चोटिया, बाबूलाल सैनी सांपला, रामकुमार, लक्ष्मण कुड़ी, विजय सिंह , दीपचंद, भोलाराम,आदि मौजूद रहे।