धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारे को मिलता है बढ़ावा- विधायक कांतिप्रसाद मीणा
सकट (अलवर,राजस्थान) ग्राम पंचायत सूरेर में शुक्रवार को भेरू जी की डूंगरी पर ग्रामीणों के सहयोग से चल रही सात दिवसीय संगीतमय महा शिव पुराण कथा का समापन पूर्णाहुति व भंडारे के साथ हुआ। समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा थे। सुरेर पंचायत की सरपंच राजकुमारी देवी वह नीमला ग्राम पंचायत की सरपंच पिंकी देवी मीणा ने बताया कि इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारा पढ़ता है। साथ ही युवा पीढ़ी में अच्छे व धार्मिक संस्कार पैदा होते हैं। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर गांव सुरेर मे अगले बजट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने व भैरू जी की डूंगरी पर सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। इस दौरान विधायक का ग्रामीणों की ओर से साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। कथा समापन के मौके पर भैरव बाबा के स्थान पर दाचा व पद दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें महेंद्र कसाना एंड पार्टी प्रेमपुरा, धारा सिंह एंड पार्टी कैमरी, राम खिलाड़ी मीणा एंड पार्टी अमरिकपुर, रामकृपाल एंड पार्टी में मेजोड़, विष्णु एंड पार्टी पचवारा वह रामजी लाल एंड पार्टी बाढ नायला के कलाकारों द्वारा भगवान शिव पार्वती हनुमान जी भक्त पहलाद नरसी जी का भात सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र राजा भर्तृहरि आदि देवी-देवताओं की धार्मिक व पौराणिक कथाओं की प्रस्तुतियां दी। कथा समापन के मौके पर आयोजित भंडारे में प्रसादी पाने के लिए गांव विजय नगर, रतनपुरा,नीमला, प्रेमपुरा,नांगल, झाझी रामपुरा, जयसिंहपुरा, बसवा, मोतीवाड़ा, राजगढ़, बांदीकुई सहित अन्य जगहों से श्रद्धालु पहुंचे। इस मौके पर भगवत प्रसाद मीना,मिल्लू आरटीओ,पूरण नोराला, डीसी मीणा,रामखिलारीअध्यापक,पूरण उपसरपंच, जगदीश केप्टीन, जीतू दूब्बी, गिर्राज प्रसाद गुर्जर, महेंद्र कसाना, भगवान सहाय गुर्जर, लाल जी मीणा, पूरणमल मीणा, रामनारायण गुर्जर, हरिओम पांडू, एडवोकेट पी डी मीणा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट