नेताजी सुभाष चन्द बोस की जयंती पर खैरथल महाविद्यालय में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में साहित्यिक शनिवार कार्यक्रम के अंतर्गत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के रूप में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस सप्ताह पराक्रम दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पोस्टर,भाषण- कविता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में भाग लिया।इन गतिविधियों के माध्यम से नेताजी के जीवन के अनछुए पहलुओं को प्रकाशित किया गया, साथ ही भारतीय स्वतंत्रता में उनके योगदान से अवगत करवाया गया।
डॉ हितेश शर्मा ने नेताजी के जीवन के कई ऐतिहासिक पक्षों को और स्वतंत्रता के लिए किए गए उनके प्रयासों की जानकारी दी। व्याख्याता राजवीर मीना ने राजनीतिक आंदोलनों में उनकी सक्रिय भूमिका को रेखांकित किया। स्टाफ सदस्य विक्रम सिंह ने नेताजी के जीवन के संबंध में एक संस्मरण प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में बड़े लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम संयोजक सहायक आचार्य दीपक चंदवानी ने विद्यार्थियों को सुभाष चन्द्र बोस के साथ - साथ अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान से अवगत कराया। साथ ही नेताजी के जीवन के संबंध में प्रश्नोत्तरी का आयोजन करते हुए अनेक प्रश्न पूछे।इन गतिविधियों में नावेश, काजल, कोमल, आदित्य, मोहित, रुपेश, अनिता,निशा, कुमकुम, स्नेहा, साक्षी, रिंकी, संजना,युक्ता, सुष्मिता, मुस्कान ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाषण- कविता प्रतियोगिता में मोहित कुमार ने तथा पोस्टर प्रतियोगिता में निशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी में नोवेश, राहुल, आदित्य, ऋतु, विकास मंजीत को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य डॉ अंशु पुरी, विक्रम सिंह ने निर्णायक का दायित्व निभाया। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य दीपक चंदवानी ने किया।