सुमन गुर्जर ने नेशनल ओपन जूडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

Jan 24, 2022 - 04:17
 0
सुमन गुर्जर ने नेशनल ओपन जूडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) उपनगर पुर भीलवाड़ा की एक गरीब परिवार में जन्मी सुमन गुर्जर ने महाराष्ट्र के भंडारा जिले में तमसार मैं आयोजित पांचवी नेशनल यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स 2021-22 नेशनल ओपन जूडो प्रतियोगिता में सब जूनियर 48 केजी में गोल्ड मेडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है इससे पूर्व भी सुमन गुर्जर  30 से अधिक प्रतियोगिता में भाग ले चुकी हैं तथा 12 गोल्ड 6 सिल्वर तीन कांस्य पदक अपने नाम किए हैं तथा स्टेट ओपन गेम्स में टॉप प्लेयर का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं, सुमन 4 वर्ष से जूडो गेम खेल रही हैं सुमन गुर्जर बताती हैं कि स्कूली खेलों के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को जुडो खेलते हुए देखा था तब उन्होंने घर पर आकर बताया कि वे जूडो खेलना चाहती हैं तो उसके पिता रामेश्वर गुर्जर तो मान गए पर मां सोहनी देवी नहीं मानी फिर पिता ने खेल की अहमियत बताई तो मां को भी मानना पड़ा सुमन कहती है कि जब उसने खेलना शुरू किया तो कई लोग ताने कसने लगे जिससे एक बार तो उसने हिम्मत हार कर पिता के सामने जुडो नहीं खेलने वह लोगों द्वारा दिए जाने वाले तानो के बारे में कहा  पर पिता रामेश्वर ने उसे हौसला देते हुए कहा कि तुझे अपने लक्ष्य पर ध्यान देना है ताकि आने वाले समय पर वही लोग तेरी पीठ थपथपाए पिता रामेश्वर गुर्जर ने सुमन को कोच चेतन चौबे अभिमन्यु चौबे तथा विशाल आचार्य जो एक इंटरनेशनल जूडो प्लेयर रहकर इंटरनेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड जीत चुके है के पास खेल की बारीकियां सीखने भेजा सुमन रोजाना 8 घंटे प्रैक्टिस करती हैं सुमन के कोच चेतन चौबे बताते हैं कि सुमन के पिता रामेश्वर लाल के जज्बे को सलाम जो एक गरीब परिवार से होकर भी सुमन को गेम्स खेलने वह लक्ष्य हासिल करने के लिए हर समय प्रेरित करते रहते हैं। इस तरह एक गरीब परिवार में पली पोसी लड़की भीलवाड़ा वे राजस्थान का नाम रोशन कर रही हैं उसका आगे का लक्ष्य इंटरनेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड जीतना है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है