राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवें दिन हुए विभिन्न कार्यक्रम
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे की गीता देवी डिग्री महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस पर चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत मिशन, यातायात नियम आदि बिन्दु रहे तथा स्वयं सेवक व सेविकाओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया।
इस अवसर पर आज की आधुनिकता में युवाओं की भूमिका पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ हरगोविंद सिंह ने की। मुख्य अतिथि विपिन अरोड़ा प्रधानाध्यापक खेड़ला स्कूल, मनोज बुराड़िया पार्षद वार्ड नंबर 12, मेघराज अद्लखा, प्रहलाद, ओमप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।अंत में कार्यक्रम अधिकारी हेमसिंह ने षष्ठम दिवस की रुपरेखा प्रस्तुत की।