रानीगांव में पशु चिकित्सालय स्वीकृत, ग्रामीणों ने विधायक मुरावतिया का जताया आभार
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रायोजित ग्रामीण आधारभूत विकास निधि के तहत पशुपालन विभाग ने मकराना उपखंड के ग्राम रानीगांव में पशुचिकित्सा संस्था के नवीन भवन निर्माण की स्वीकृत जारी की है। ग्राम के पूरणमल मर्दा द्वारा दान की गई जमीन पर पशु चिकित्सालय का नवीन भवन बनाया जाएगा, जिसके लिए पशुपालन विभाग ने 35 लाख 90 हजार रुपए की स्वीकृति जारी की है। विधायक मुरावतिया द्वारा स्वीकृत पशु चिकित्सालय भवन के लिए ग्राम वासियों ने रानीगाँव भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, सरपंच अन्नाराम रेगर, दानदाता पूरणमल मर्दा के नेतृत्व में आभार जताया। विधायक मुरावतिया के कार्यालय शिवा मार्बल बोरावड़ रोड पहुंचकर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विधायक मुरावतिया का आभार जताया एवं खुशी जाहिर की। दानदाता पूरणमल ने बताया कि दान की गई जमीन पर ग्राम के विकास के लिए पशु चिकित्सालय बनने से आसपास के क्षेत्रों में पशुओं का इलाज होगा। ग्रामीणों को बीमार पशुओं को लेकर बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यहां चिकित्सालय बनने से विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा पशुओं का बेहतर इलाज होगा। पशु चिकित्सालय भवन स्वीकृत होने पर पंचायत समिति सदस्य पूजा मेघवाल, पन्नालाल सैनी, चैनसुख, भंवरलाल बेनीवाल, हरिराम बिंदा, सतपालसिंह, डालूराम मेघवाल, बाबूलाल चांगल एवं रानीगांव के नागरिकों ने खुशी जाहिर की।