विजयदशमी पर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया शस्त्र पूजन
डीग / भरतपुर / पदम जैन
ड़ीग -15 अक्टूबर डीग कस्बा एवं गांव परमदरा में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा विजय दशमी पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विहिप जिला मंत्री बिमलेश गुर्जर ने वताया है कि ड़ीग कस्बे में लाला वाले कुंडे पर बृर्जा वाले हनुमान मंदिर पर एवं गांव परमदरा में कल्याण बागीची पर विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा विधि विधान पूर्वक शस्त्र पूजन कर हिंदू समाज और सनातन मूल्यों की रक्षा की शपथ ली गई ।
विजयदशमी पर्व असत्य पर सत्य की विजय के रूप मनाया जाता है, हिंदू धर्मावलंबीयो द्धारा भगवान श्री राम जी लंका पर विजय के रूप में भी विजयी दशमी मनाया जाता है।जबकि इस मौके पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम क्षत्रिय समाज में शक्ति के रूप में मनाया जाता है। ड़ीग के कॉर्यक्रम में बजरंग दल डीग शहर संयोजक मोहित परमार,गौ रक्षा प्रमुख हेमन्त कुमार, कश्यप,रवि परमार बहताना,प्रशान्त फौजदार, यतेन्द्र सिंह बरई,प्रेम गुर्जर, वेदप्रकाश धमारी, युवराज सिंह धमारी,आदि कार्य कर्ता तथा गांव परमदरा में आयोजित कार्यक्रम में डीग ग्रामीण बजरंग दल संयोजक राम कुमार गुहाना,गौ रक्षा प्रमुख वीर सिंह, अखाड़ा प्रमुख-सिकन्द्र सिंह परमदरा,शिवराम पहलवान सह खण्ड कार्यवाह खोह खण्ड, आदि कार्य कर्ता उपस्थित थे।
फोटो ड़ीग में विजयदशमी पर शस्त्र पूजन करते विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता