ग्राम विकास अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर शुरू किया सत्याग्रह आंदोलन
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कोरेर एवं ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमलता अग्रवाल ने संयुक्त रुप से महिला कांग्रेस की पूर्व महासचिव लता खंडेलवाल को प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कांग्रेस घोषणा पत्र को लागू कराते हुए ग्राम विकास अधिकारियों की विभिन्न मांगों को पूरा कराने की मांग की है। जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कोरेर ने बताया है कि ग्राम विकास अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर में सत्याग्रह आंदोलन का आगाज कर दिया है ।जिसके अंतर्गत 1 फरवरी को प्रदेश के सभी विधायकों जिला प्रमुखों एवं पंचायत समिति प्रधानों को इस संबंध में ज्ञापन दिए जाएंगे ।तथा अगले चरण में संघ द्वारा 1151 सत्याग्रह यज्ञ का आयोजन किया जावेगा ।तृतीय चरण में 6,13 और 20 फरवरी को राज्य के सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर सत्याग्रह यज्ञ का आयोजन किया जावेगा। तथा अगले चरण में 27 फरवरी को सभी जिला मुख्यालय पर सत्याग्रह यज्ञ आयोजित किये जावेंगे ।तथा पांचवें चरण में सभी 8 हजार ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा एक साथ बजट सत्र के दौरान विधानसभा पर सत्याग्रह यज्ञ किया जावेगा। इस मौके पर रमेश चंद ओम सिंह विक्रम सिंह हरीश चंद्र महावीर सिंह भगत सिंह आदि ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।