ग्राम रक्षक दल के सदस्यों को उनके कर्तव्य व अधिकारों की दी जानकारी
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) पुलिस सीएलजी समूह की भांति प्रदेश के प्रत्येक पुलिस थाना क्षेत्र मेें गठित किए जा रहे ग्राम रक्षक दलों की योजना के तहत बयाना कोतवाली क्षेत्र में भी पुलिस ग्राम रक्षक योजना लागू करते हुए गांव गांव में ग्राम रक्षक नियुक्त किए गए है। जिनकी बुधवार को पुलिस कोतवाली परिसर में पहली कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में पुलिस उपाधीक्षक अजय शर्मा व कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह मीणा ने उपस्थित सभी ग्राम रक्षकों को उनके कर्तव्यों व अधिकारों की जानकारी देते हुए ग्राम रक्षक आचार संहिता की भी जानकारी दी और बताया कि उन्हें सामाजिक सद्भावना कानून व शांति व्यवस्था को बनाए रखने तथा अपने अपने ग्राम क्षेत्र में प्रत्येक संदिग्ध गतिविधी व संदिग्ध लोगों पर नजर रखते हुए पुलिस को अवगत कराने में सहयोग करना है। पुलिस उपाधीक्षक अजय शर्मा ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग एक सकारात्मक सोच व व्यवस्था है। ताकि पुलिस व आमजन के बीच की दूरी कम की जा सके। इसे संस्थागत बनाने और गांवों तक विस्तार करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में आंतरिक सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम व आमजन और पुलिस के मध्य सामंजस्य, संवाद व परस्पर विश्वास कायम करने का प्रयास किया गया है। इससे पुलिस को भी अपराध और अपराध नियंत्रण के लिए अपना काम करने में सहुलियत हो सकेगी। कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह मीणा ने बताया कि बयाना कोतवाली क्षेत्र में 102 ग्राम रक्षक सदस्य नियुक्त किए गए है। जिनका पूरा डेटा भी तैयार किया गया है। कार्यशाला में उपस्थित सभी ग्राम रक्षकों को उनकी जिम्मेदारी से संबंधित मार्गदर्शिका पुस्तक व पुलिस ग्राम रक्षक बैज भी वितरित किए गए।