ग्राम साथिनो द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ का दिया संदेश
किशनगढ़बास (अलवर, राजस्थान/ सुनील कांत) किशनगढ़बास के समीपवर्ती ग्राम राताखुर्द में ग्राम साथिन उषा देवी व कार्यकर्ता सुनिता देवी ने गांव में दो बेटियों के जन्म पर थाली बजाकर बेटी जन्मोत्सव मनाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस मौके पर साथिन उषा द्वारा बताया गया कि लड़का लड़की में भेदभाव नहीं करना चाहिए एवं वहाँ पर मौजूद महिलाओं को इंदिरा महिला शक्ति योजना की जानकारी दी । साथ ही घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म से लेकर बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने तक 6 किश्तों में ₹50 हजार की राशि देय है। वही ग्राम चिकानी में ग्राम साथिन जिन्नी द्वारा किशोरियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में किशोरी स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए किशोरीवस्था में होने वाले शारीरिक बदलाव के बारे में बताया। वही खानपुर मेवान में ग्राम साथिन संतोष द्वारा टीकाकरण में सहयोग किया गया एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व बेटी के जन्म पर खुशियां मनाने का संदेश दिया गया । वहाँ पर मौजूद लोगों से बेटा और बेटी के साथ समान व्यवहार करने के लिए जागरूक किया।