ग्रामपंचायत तहनोली ने 60 वर्ष से अधिक के लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
किशनगढ़बास (अलवर, राजस्थान/ सुनीलकांत) किशनगढ़बास की ग्राम पंचायत तहनोली में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 80 महिला पुरुषों को कोरोना वेक्सीन लगाई गई। इस मौके पर चिकित्सा विभाग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बास कृपाल नगर से मेल नर्स धीरज यादव, एएनएम प्रेमलता सैनी उपस्थित रहे । इस अवसर पर एएनएम प्रेमलता सैनी ने सभी महिला एवं पुरुषों का वैक्सीनेशन किया साथ ही तहनोली गांव की महिला व पुरुषों को घर-घर जाकर आशासहयोगिनी नीलम एवं आशा ने प्रेरित कर सभी को वैक्सीन लगवाई । इसके अलावा ग्राम पंचायत तहनोली के सरपंच संजीव कुमार ने सभी पंचों के माध्यम से व विद्यालय प्रधानाचार्य आशा यादव ने सभी बीएलओ के माध्यम से ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर प्रधायानध्यापिका आशा यादव, अध्यापक सतीश कुमार यादव , प्रदीप चोपड़ा सी एच एम रानोली, ऊषा सहित स्टाफ मौजूद रहा।