बानसूर के रामपुर सीएचसी में वैक्सीन ना लगने से नाराज ग्रामीणों ने CHC पर तालाबंदी की चेतावनी
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के गांव रामपुर में सीएचसी में कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए सीएचसी पर ताला लगाकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है समाजसेवी अनिल कुमार ने बताया कि रामपुर सीएचसी में कोरोना महामारी के तहत 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन रामपुर के युवा अभी वैक्सीन से वंचित है समाजसेवी अनिल कुमार ने बताया कि आज रामपुर सीएचसी में वैक्सिंग को लेकर भीड़ देखी गई । तथा जमकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई समाजसेवी अनिल कुमार ने बताया कि रामपुर सीएचसी में आज रविवार को 250 वैक्सीन में से कुल 10 वैक्सीन रामपुर के युवाओं को लगी बाकी वैक्सीन बाहर जिले तथा राज्य से आए लोगों के लगाई गई।
समाजसेवी अनिल कुमार ने बताया कि लगातार बाहर के लोगों को रामपुर बानसूर सहित अलग-अलग जगह पर उन्हें शेड्यूल साइट ओपन करने के समय पहले ही बता दिया जाता है तथा 5 मिनट के अंदर सारी साइट भर जाती है जिससे बाहर के लोग बानसूर तहसील में आकर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं। जबकि बानसूर तहसील के युवा अभी वंचित हैं अनिल कुमार ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी तथा चिकित्सकों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है यहां तक कि ग्रामीणों ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो उग्र आंदोलन करके सीएचसी पर ताला लगा दिया जाएगा।