नावली हत्या कांड प्रकरण में श्रम मंत्री टीकाराम जूली से मिलने पहुंचे ग्रामीण
मालाखेड़ा (अलवर/राजस्थान) मालाखेडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नावली ग्राम में हुए नर बली मामले को लेकर मालाखेडा क्षेत्र के सभी समाजों के लोग श्रम मंत्री टीकाराम जूली जी से सर्किट हाउस अलवर में मिले और उचित न्याय दिलवाने की मांग की व हत्या कांड में शामिल होने वाले सभी दोसियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। बच्चे के साथ हुए संगीन अपराध जैसा अपराध दुबारा ना हो सके मंत्री जी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया की इस घटना क्रम जो भी दोसी पाया जाएगा उसको माफ नहीं किया जाएगा
साथ ही उन्होंने कहा कि अकबरपुर पुलिस चौकी में जो भी कर्मचारी दोसी होगा उसको भी तत्काल सस्पेंड किया जाएगा उपस्थित गणों में बैरवा समाज के अध्यक्ष प्रभु दयाल बैरवा, बसपा जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा, राजेंद्र सरपंच सारंगपुरा, मुकेश जाजोरिया, इन्द्र मल मीणा, रामकिशन पीला ढावा, पूर्व प्रधान महेश पटेल, शिवलाल गुर्जर, झारिया लीली, प्यारे लाल लीली, लाल जी यादव, जंगली राम केरवावाल, शेरसिंह, रिंकू महुआ आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।