थ्री फेज बिजली आपूर्ति रात की जगह दिन में देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जीएसएस पर किया प्रदर्शन
अलवर,राजस्थान
सकट (राजगढ़ 2 नवंबर) राजपुर बड़ा गांव स्थित विद्युत जीएसएस पर सोमवार को गांव नीमला मोतीवाड़ा टोडी प्रेमपुरा आदि गांवों के दर्जनों ग्रामीणों ने थ्री फेज विद्युत आपूर्ति रात की जगह दिन के समय में देने की मांग को लेकर राजपुर बड़ा गांव के विद्युत जीएसएस परिसर के सामने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि राजपुर बड़ा जीएसएस से गत 1 वर्ष से नीमला व मोतीवाड़ा फिडर की थ्री फेज विद्युत आपूर्ति दिन के समय में होती थी। लेकिन एक नवंबर से विद्युत आपूर्ति का समय रात का कर दिया गया।
जिससे सर्दी के मौसम में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने थ्री फेज बिजली आपूर्ति रात की जगह दिन के समय देने की मांग को लेकर राजगढ़ विद्युत विभाग के सहायक अभियंता दीपक शर्मा व कनिष्ठ अभियंता सुभाष चंद बैरवा को राजपुर बड़ा स्थित विद्युत जीएसएस पर मौके पर बुलाकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मोतीवाड़ा गांव के पूर्व सरपंच धर्मेंद्र मीणा, भागचंद मीणा, नीमला, भगवान सहाय मीणा, राजाराम मीणा, अर्जुन राम गुर्जर, हरीश जैमन, रामअवतार शर्मा, लल्लूराम, मुकेश शर्मा, रतिराम मीणा, गोकुल राम सैनी सहित अन्य ग्राम में मौजूद थे।
- संवादाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट