बुशू में ब्रांज मेडल विजेता पंकज पहलवान का ग्रामीणों ने किया स्वागत
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बुशू प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकरअपने गांव सिनसिनी लौटने पर पंकज पहलवान का गांव के युवाओं द्धारा माला एवं साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह सिनसिनी ने बताया कि होनहार पहलवान 18 वर्षीय पंकज गांव सिनसिनी निवासी एक साधारण किसान महेंद्र सिंह के पुत्र हैं।
राजस्थान के जोधपुर जिले में राज्य स्तरीय बूशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें पंकज ने 73 किलोग्राम बर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने गांव सिनसिनी का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर राहुल सिनसिनी, ओमजीत, अमर सिंह , वीरी, रणजीत, कोमल, बलदेव, देवराज सिंह सहित बड़ी संख्या में गांव के युवा मोजूद थे।फ़ोटो ड़ीग के गांव सिनसिनी में ब्रोंज मेडल विजेता पहलवान पंकज का स्वागत करते हुए गांव के युवा