निराशा में आशा की किरण बना विप्र अन्नपूर्णा सेवा अभियान
खैरथल (अलवर,राजस्थान) निराशा में आशा की किरण बन रहा विप्र परशुराम शक्ति की ओर से संचालित विप्र अन्नपूर्णा सेवा अभियान जिसके तहत पिछले दो सप्ताह से जरुरतमंदों और असहाय लोगों को लगातार भोजन वितरण किया जा रहा है। इस सेवा में लगे संजय शर्मा ने बताया कि भोजन बनाने में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता है।कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ चार अलग-अलग मंडलों में प्रतिदिन भोजन वितरण का कार्य हो रहा है। भोजन बनाने से लेकर भोजन वितरण करने में 40 से 50 कार्यकर्ता अपनी सेवाएं दे रहे हैं। भोजन बनाने के लिए हलवाई की एक पूरी टीम भोजन तैयार करने के कार्य में लगी हुई है।पंचम भारद्वाज और 10 से 15 युवाओं की उनकी टीम तैयार भोजन के पैकेट्स तैयार करती है और संजय शर्मा, पंडित आशीष शर्मा, प्रांत महामंत्री साक्षी वशिष्ठ के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीम खैरथल, किशनगढ़ बास,हरसोली और कोटकासिम आदि मंडलों में सरकारी अस्पताल, लाइफ केयर अस्पताल, कच्ची बस्तियों,लौहारों की बस्ती,बस स्टैंड के पीछे, रेलवे स्टेशन के बाहर, मंदिर के पास आदि स्थानों पर प्रतिदिन भोजन वितरण का सेवा कार्य करते हैं। खैरथल मंडल अध्यक्ष रेखा शर्मा,हरसोली अध्यक्ष कांता शर्मा, कोटकासिम अध्यक्ष मीना शर्मा एवं किशनगढ़ बास अध्यक्ष सीमा शर्मा एवं उनकी कार्यकारिणी द्वारा भोजन वितरण में सहयोग प्रदान किया जाता है। इस कार्य में पंडित आशीष शर्मा, पंडित चमन भारद्वाज, प्रसून तिवारी,धीरज भारद्वाज, विवेक तिवारी, अनुराग शर्मा,ओजश शर्मा, राहुल, प्रशांत शर्मा,मिंटू शर्मा सेवाएं दे रहे हैं।
- रिपोर्ट- हीरालाल भूरानी