विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रकृति प्रेमीयों ने किया वृक्षारोपण
मकराना (नागौर,राजस्थान) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मकराना के अंतर्गत आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मौजूद तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड प्रकृति प्रेमी होते हैं पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयास करें, अधिकाधिक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करें। शर्मा ने कहा कि पिछले साल पर्यावरण दिवस पर 51 पौधे लगाए गए थे जिनमें 47 जीवित है। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर रवीन्द्र कुमार तोमर ने कहा स्काउट गाइड संगठन पर्यावरण की रक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं,
आज पर्यावरण दिवस के मौके पर स्काउट गाइड अधिकाधिक वृक्षारोपण करें। इस मौके पर सीओ अशफाक पंवार, सहायक जिला कमिश्नर अब्दुल वहीद खिलजी ने पर्यावरण संरक्षण, पौधों की देखभाल और उनकी आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए। स्थानीय संघ सचिव रामदेव पारीक ने बताया कि मकराना ब्लाक में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया जिनमें जाखली, कूकडोद, जूसरिया, बुडसू, बरवाली, जूसरी, बोरावड़ आदि स्थानों पर स्काउट गाइड द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता दुर्गा प्रसाद व्यास, मेघराज माली, नवरतन देव, रोवर अब्दुल लतीफ, मोहम्मद अजहरुद्दीन, समीर खान, हेमंत स्वामी, रियाज, रेंजर कोमल विश्नोई, नंदू मेघवाल ने भी पौधरोपण में सहायता की।
- रिपोर्ट- मोहम्म्द शहजाद