सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ में आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, युवाओं में दिखा उत्साह

Jul 15, 2021 - 22:33
 0
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ में आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, युवाओं में दिखा उत्साह

गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान)  अर्चना फाउंडेशन एवं नेहरू युवा केंद्र अलवर के तत्वधान में गोविंदगढ़ कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज 15 जुलाई को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर संयोजक अनिल कुमार एवं अजय पाल ने बताया कि शिविर प्रातः 9:00 से शाम 4:00 बजे तक लगाया गया जिसमें कुल 53 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया  रक्तदान शिविर में एकत्रित रक्त को जीवनधारा ब्लड बैंक में भेजा जाएगा रक्तदान शिविर के दौरान जीवनधारा ब्लड बैंक के डॉक्टर मधुकर एवं संस्था के प्रभारी तारेश जोरवाल मौजूद रहे जिनकी देखरेख में यह रक्तदान शिविर सफल हो पाया देखने वाली बात यह रही कि इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी व्यवस्थाएं युवाओं के द्वारा ही की गई। 
रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान करने वाले बिजली बोर्ड के कर्मचारी सुभाष चंद्र एवं लोकेंद्र ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि जब उन्हें पता लगा कि सीएचसी में रक्तदान शिविर लग रहा है तो वह वहां रक्तदान करने पहुंचे उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए जाने वाले रक्त से किसी की जान बच सकती है रक्तदान महादान है इसी प्रकार ब्रह्म कुमारी मिथलेश दीदी, नवल सोनी (लैब टेक्नीशियन CHC गोविन्दगढ़), शिक्षा विभाग से नरेश सारस्वत, रामेश्वर दयाल मीना ने पहली बार रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया
रक्तदान शिविर के दौरान डॉ. एमआर चौधरी (चिकित्सा प्रभारी CHC गोविन्दगढ़), मधु खंडेलवाल (गोविन्दगढ़ तहसील अध्यक्ष- महिला कोंग्रेस जिला सचिव अलवर), ब्रह्म कुमारी मिथलेश दीदी, नवल सोनी, बबिता कुमारी, रामहेत जाटव, ने युवाओं को बताया की धूम्रपान को त्याग अच्छी आदते ग्रहण करे क्योकि धूम्रपान एक ऐसा धीमा जहर है, जो धीमे-धीमे हमें मृत्यु के दरवाजे तक ले जा सकता है। पूरी दुनिया में हर साल बड़ी संख्या में लोग धूम्रपान के चलते कैंसर जैसे गंभीर रोग का शिकार बनते हैं और अपनी जान गवां बैठते हैं। यह ना सिर्फ उस व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, जो स्वयं धूम्रपान करता है बल्कि उसके आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को भी बुरी तरह प्रभावित करता है। पूरी दुनिया में लोगों को धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया, 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................