खैरथल के वार्ड 31 बोरवैल हुआ कामयाब, विधायक खैरिया का लोगों ने जताया आभार
वार्ड पार्षद भारती ने बांटी मिठाइयां
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) पेय जल की भीषण समस्या से झूझ रहे खैरथल कस्बे के वार्ड संख्या 31 के लोग उस समय खुशी से झूम उठे जब उनके ही अपने वार्ड में बोरवैल खुदाई में शानदार पानी निकला। बीसीसी के महासचिव घनश्याम भारती ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक दीप चंद खेरिया की ओर से खैरथल के विभिन्न पेयजल समस्याग्रस्त वार्डों में घोषित बोरवैल में से एक वार्ड नंबर31 में शुक्रवार की रात्रि से शुरु की गयी खुदाई में शनिवार शाम को भू जल के विशाल भंडार होने की जानकारी मिलने पर वार्ड वासियों गौतम भूरानी, हेम राज गोलगप्पे वाला, जीतू भारती, राजकुमार मंगलानी, मुरली धर तीर्थानी, अजय डाक्टर, दिलीप कांधारी, हीरालाल शर्मा, दयाल प्रदनानी, दौलत इस्मालपुरिया, विजयकुमार, विनोद नाजवानी, प्रहलाद रोजवानी, शंकु नैशनल, पीताम्बर सेठी आदि सैकडों लोगों ने पार्षद भारती और विधायक दीपचंद खैरिया आभार व्यक्त करते हुए मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया।प्रारंभ में घनश्याम भारती द्वारा भूमि पूजन कर जल देवता वरुण देव की पूजा अर्चना कर प्रसाद चढाया। इस वार्ड की महिलाओं खुशाली मंगलानी, गीता रोचवानी आदि ने कहा कि दो दशक बाद कोई ऐसा पार्षद और विधायक देखा है जो जनता से किए गए वादों के अनुरुप सेवाऐं कर रहे है, वरना इससे पहले तो जल मंत्री के वार्ड में आने के बावजूद वे पीने के पानी की बूंद बूंद के तरसते रहे।