5 अप्रेल के बाद से आदिबद्री पर्वत पर खनन कर पत्थर ले जा रहे वाहनों को नहीं निकलने देने की दी चेतावनी
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग के गांव पसोपा में चल रहे धरने के 74 वें दिन मंगलवार को धरना स्थल पर धरनार्थियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ आदिबद्री एवं कनकाचल पर्वत पर हो रहे खनन के विरोध में कर प्रदर्शन कर नारेबाजी की ।
मंगलवार को जब धरना स्थल के समीप से कैथवाडा - डीग मार्ग पर खनन पत्थरों के ट्रक निकलने लगे तब साधु-संतों ने उसका विरोध किया । यहां तक बालकृष्ण दास नाम के महात्मा ने ट्रक के सामने जमीन पर लेट कर उसे आगे नहीं जाने दिया। जिससे पत्थरों से भरे ट्रकों को वापस लौटना पड़ा । साधु संतों ने स्पष्ट कह दिया कि कि यह हमारे आराध्य की ब्रजभूमि है और हमारे आराध्य के प्रमुख लीला स्थल इन पर्वतों पर खनन कर ले जा रहे पत्थरों को हम अपनी जान देकर भी रोकेंगे । मान मंदिर के अध्यक्ष राधाकांत शास्त्री ने कहा है कि बुद्धवार को आंदोलन को 75 दिन हो जायेंगे लिहाजा बुधवार को सभी आंदोलनकारी एक साथ इकट्ठे होकर यह संकल्प लेंगे कि 5 अप्रेल के बाद से पूरे ब्रज में एक भी ट्रक खनन किए हुए पत्थरों को नहीं ले जा सकेगा । उन्होंने बताया संरक्षण समिति ने केंद्र व राज्य के सतर्कता आयोग को चिठी लिखी है व राजस्थान के खनन विभाग एवं जिला प्रशासन के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग करी है । इस अवसर पर महंत शिवराम दास सरपंच विजय सिंह, सुल्तान सिंह, कृष्ण चैतन्य बाबा, ब्रजराज बाबा, राधाशरण, मुकेश शर्मा आदि मोजूद थे।