जल की बर्बादी ही जीवन की बर्बादी- भंवरसिंह
भुसावर अदालत में वाटर कूलर का उदघाटन
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद्र सैनी) अभिभाषक संघ भुसावर की ओर से कस्वा भुसावर स्थित अदालत परिसर में पेयजल की समस्या के समाधान को वाटर कूलर भेंट किया गया,जिसका उदघाटन भुसावर के न्यायिक मजिस्टेªट श्री भंवरसिंह के मुख्य आतिथ्य एवं संघ के अध्यक्ष सुशील पाण्डेय की अध्यक्षता में हुआ,जबकि भरतपुर शहर के सहायक कलक्टर व हलैना उप तहसील के कार्यवाहक नायब तहसीलदार प्रशिक्षु आईएएस ऋृषभ मंडल व भुसावर-वैर के उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव विशिष्ठ अतिथि रहे। न्यायिक मजिस्टेªट भंवरसिंह ने कहा कि जल की बर्बादी ही जीवन की बर्बादी है,इंसान को जल की बचत करनी चाहिए,प्रतिष्ठान,घर एवं सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय की पेयजल टंकी, प्याऊ व वाटर कूलर आदि पर ठूंठी अवश्य लगाए,जिससे पीने का पानी व्यर्थ नही जाए। उन्होने कहा कि प्राचीन काल से भामाशाह व समाजसेवी आदि आमजन के लिए पीने के पानी को निःस्वार्थ भाव से डीपबोर,कुंए,पेयजल टंकी, प्याऊ व वाटर कूलर आदि का निर्माण कराते,जिसका इतिहास गवाह है। भुसावर के अभिभाषक संघ भुसावर एवं भामाशाहों ने अदालत परिसर में पीने के पानी को वाटर कूलर भेंट किया,ये समाज में इंसान की सबसे बडी सेवा है,ऐसे व्यक्ति एवं संगठन के पदाधिकारी सहित भामाशाहों पर हमे गर्व करना चाहिए। प्रशिक्षु आईएएस ऋृषभ मण्डल ने कहा कि मानव की सेवा करना प्रत्येक इंसान का धर्म है,जो ऐसा करता है,वह समाजसेवी की श्रेणी में आता है और आमजन का मददगार बनता है। उन्होने कहा कि इंसान के अलावा मूक-बधिर प्राणियों को भी पीने के पानी एवं चारा की व्यवस्थाएं करे,जो भी सेवा है। उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव ने कहा कि अभिभाषक संघ ने अदालत परिसर में वाटर कूलर लगवा कर नेक काम किया है,जिससे अन्य संगठन एवं भामाशाहों को प्रेरणा लेनी चाहिए। अभिभाषक संघ अध्यक्ष सुशील पाण्डेय ने कहा कि संघ के द्वारा पेयजल,पर्यावरण,स्वास्थ्य,स्वच्छता,शिक्षा,सुरक्षा आदि के उल्लेखनीय कार्य कराएं जा रहे है,गर्मी की शुरूआत होते ही अदालत परिसर में वाटर कूलर लगवा दिया और अब जंगली जानवर,पक्षी एवं मूक-बधिक प्राणियों को भी पेयजल की व्यवस्था प्रारम्भ होगी। इस अवसर पर अभिभाषक संघ वैर के पूर्व अध्यक्ष रमेशचन्द पाण्डेय व हेमसिंह पाण्डेय,देवेन्द्र पाठक,संघ के सचिव पवन तिवारी,उपाध्यक्ष उदयभान मीणा,कोषाध्यक्ष आजाद बाबू,छोटेलाल,राजेश पाण्डेय,विनोद शर्मा,विष्णु मित्तल,धनेन्द्र पाण्डेय,नवीन कुमार,आशीष मालाहेडा,प्रकाशचन्द आदि मौजूद रहे।