राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में आनंदम दिवस के अवसर पर हुआ वेबीनार का आयोजन
गोविन्दगढ़,अलवर/अमित खेड़ापति
गोविन्दगढ़ के राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को आनंदम दिवस के अवसर पर वेबीनार का आयोजन हुआ जिसमें कार्यवाहक प्राचार्य दीपक कुमार ने बताया कि राजकीय आदेशों के अनुसार महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष एवं एम ए प्रीवियस के विद्यार्थियों के साथ वेबीनार के माध्यम से आनंदम दिवस का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय रेवदर(सिरोही) के सहायक आचार्य विष्णु कुमार शर्मा ने आनंदम कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा के साथ-साथ आनंदम विषय के महत्व व आवश्यकता को विद्यार्थियों के साथ साझा किया वहीं राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ के कार्यवाहक प्राचार्य दीपक कुमार ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को परियोजना की रूपरेखा से अवगत कराया । नोडल ऑफिसर प्रोफेसर राखी जैन ने आनंदम कार्यक्रम की मूल भावना का परिचय प्रदान करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी प्रयास बताया । कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग प्रोफेसर हिमांशु अवस्थी द्वारा प्रदान किया गया ।