घटिया सामग्री से हो रहा सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने रुकवाया
रामगढ़ (अलवर/राजस्थान) उपखंड के ग्राम पंचायत मिलकपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। जिस में घटिया सामग्री का उपयोग होने के कारण दर्जनों ग्रामीणों द्वारा मौके पर पहुंच विरोध जताते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया। पूर्व पंच आरिफ खान द्वारा बताया गया कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है
जिसमें बेहद घटिया क्वालिटी की इंटे,बजरी के स्थान पर क्रेसर डस्ट का उपयोग किया जा रहा है और क्रेशर डस्ट का रंग सीमेंट जैसा होने के कारण बहुत कम मात्रा में सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है इसके कारण शौचालय एक-दो साल में ही धराशाई हो जाएंगे इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो दर्जनों ग्रामीणों ने शाला में पहुंचकर विरोध जता निर्माण कार्य को रुकवा दिया।
इस बारे में प्रधानाचार्य जगदीश शर्मा द्वारा बताया गया कि ठेकेदार अपनी मनमर्जी कर रहा है और निर्धारित टेंडर अनुसार कोई कार्य नहीं कर पा रहा पूरब की दीवार में नीचे पानी के फर्मे के ऊपर दीवार का निर्माण करा दिया गया है जोकि कभी भी धंस सकती है ।
निरीक्षण पर आए सहायक अभियंता द्वारा ठेकेदार से कहा गया था कि फर्मे को तुड़वा कर हटा कर नींव भरकर निर्माण कार्य करवाएं लेकिन ठेकेदार ने अपनी मनमर्जी से फर्मे को ऊपर ही दीवार का निर्माण कार्य करवा दिया इस बारे में प्रधानाचार्य जगदीश शर्मा द्वारा एसडीएमसी अध्यक्ष सरपंच और ग्रामीणों को भी अवगत कराया गया उसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया आज ग्रामीणों ने विरोध जता निर्माण कार्य को रुकवा दिया है बजरी की जगह पहाड़ की काली मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे यह नहीं पता लगता कि सीमेंट कितनी मिलाई गई है मैंने इस बारे में सभी को अवगत करा दिया।
ग्राम पंचायत सचिव विष्णु तिवारी द्वारा बताया गया कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत है लेकिन निर्माण कार्य के लिए ग्राम पंचायत द्वारा 1 वर्ष का टेंडर जारी कर ठेकेदार से निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं इसमें लोगों के विरोध पर ठेकेदार को निर्माण कार्य बंद करने के लिए कह दिया है और कहा है कि निर्धारित क्वालिटी अनुसार निर्माण कार्य करवाएं अन्यथा ना करें।
रिपोर्ट : - राधेश्याम गेरा