मकराना में वीकेंड लॉकडाउन का देखा गया असर, बाजारों में रहा सन्नाटा में वीकेंड लॉकडाउन का देखा गया असर, बाजारों में रहा सन्नाटा
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना में राज्य सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन का शनिवार को असर देखा गया, जहां बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं वीकेंड लॉकडाउन के चलते आवश्यक सेवाए जैसे दवाइयों, फल, सब्जी व किराना की दुकान खुली नजर आई, लेकिन अन्य दुकाने बंद रही। कुल मिलाकर बाजार पूरी तरह से बंद रहे।
बाजारों में कुछ ही लोग नजर आए जिससे बाजारों के सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान पुलिस व प्रशासन की गाड़िया घूमती रही व जवान भी गस्त लगाते रहे, जिसके कारण लोग घरो में ही कैद नजर आए। वही उपखंड अधिकारी सय्यद शीराज अली जैदी, तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, थानाधिकारी रोशनलाल की मॉनिटरिंग में वीकेंड लॉकडाउन का पूरी तरह से प्रभाव देखा गया। प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा तथा अनावश्यक धूम रहे लोगों पर कार्यवाही की गई।