खेरली पुलिस थाने में एसआई द्वारा दुष्कर्म के मामले में थाना अधिकारी निर्दोष
खेडली (अलवर, राजस्थान/ रोहित सिंघल) खेड़ली थाने में तैनात एक एसआई द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में सुपर विजन में लापरवाही बरतने के कारण स्पेंड हुए थाना अधिकारी को जांच में निर्दोष पाए जाने पर बहाल कर दिया गया है।
7 मार्च को खेड़ली थाने में एक महिला द्वारा थाने में तैनात एसआई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। मामले में आरोपी भरत सिंह व एक हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद को महिला के परिवाद में छेड़छाड़ करने के कारण तत्काल सस्पेंड किया गया था।
वहीं दूसरे दिन सीओ लक्ष्मणगढ़ अशोक चौहान को एपीओ किया गया तथा खेड़ली थाना अधिकारी हनुमान सहाय को सुपर विजन में कमी मानते हुए सस्पेंड किया गया था। उक्त मामले में विभागीय जांच एडिशनल एसपी ग्रामीण श्रीमन मीणा को सौंपी गई थी। जिसके आधार पर डीआईजी जयपुर रेंज हवा सिंह घुमरिया द्वारा थानाधिकारी हनुमान सहाय को प्राथमिक जांच रिपोर्ट से पर्यवेक्षणीय या अन्य कोई लापरवाही बरतना प्रमाणित नही पाए जाने पर बहाली के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं मामले में पीड़ित महिला के 164 के बयान प्राथमिक रिपोर्ट से विपरीत होने के कारण आरोपी एसआई भरत लाल को जमानत पर रिहा किया जा चुका है।