शिव भक्तो ने किया कांवड़ यात्रा का भव्य स्वागत
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) सावन के महीने में भगवान शिव के भक्त, जिन्हे कांवडि़ए कहा गया है, पवित्र जल भरते हैं, और फिर बाद में उसी पवित्र जल से शिवालयों के शिवलिंग का जलाभिषेक करते हुए, महादेव को प्रसन्न करते हैं. सावन माह में देशभर से कांवड़ और झंडा यात्राये निकलतीं है,.ऐसा ही नजारा शहर के किशनावतो की खेड़ी में देखने को मिला, जानकारी के अनुसार बुधवार को तिलस्वां महादेव से शुरू हुई कांवड़ यात्रा शुक्रवार को किशनावतो की खेड़ी पहुंची, जहाँ ग्रामीणों ने पलक फावड़े बिछाकर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया इस दौरान सेंकडो ग्रामीण ड़ीजे की धुन पर थिरकते हुए नाचते रहे।
सावन माह की चतुर्दशी के दिन उस गंगा जल से अपने निवास के आसपास शिव मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाता है. कहने को तो ये धार्मिक आयोजन भर है, लेकिन इसके सामाजिक सरोकार भी हैं. कांवड़ के माध्यम से जल की यात्रा का यह पर्व सृष्टि रूपी भगवान शिव की आराधना के लिए किया जाता है. इस दौरान सांयकाल ग्रामीणों द्वारा भंडारे का आयोजन किया जायेगा।