राजस्थान के पुलिसकर्मी अब रोडवेज बसाें में दूसरे राज्यों तक कर सकेंगे निशुल्क यात्रा
जयपुर (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) राजस्थान पुलिस के सिपाही से सीआई स्तर तक के पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी है। पुलिसकर्मी अब रोडवेज की बसाें में दूसरे राज्यों तक नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। अब तक यह सुविधा केवल प्रदेश की सीमा में यात्रा करने पर ही थी। एक ही साल में पुलिसकर्मियों के लिए राज्य सरकार ने दाे बार आदेश जारी करके नई साैगात दी है। प्रदेश के पुलिस थानाें और लाइन में तैनात पुलिसकर्मी इस याेजना का लाभ उठा सकेंगे। प्रदेश के 52 डिपाे में से केवल जयपुर के वाॅल्वाे डिपाे काे इस याेजना से दूर रखा गया है। सभी डिपाे की एक्सप्रेस, ब्ल्यू लाइन, स्टार लाइन, सुपर एक्सप्रेस बसाें में पुलिसकर्मी अपने रोडवेज की ओर से जारी किए गए आरएफआईडी यानी रोडवेज फ्री आइडेंटिफिकेशन कार्ड दिखाकर यात्रा कर सकेंगे। राजस्थान पुलिस की ओर से उप महानिरीक्षक पुलिस आयाेजना, आधुनिकीकरण व कल्याण अशाेक कुमार गुप्ता व रोडवेज के कार्यकारी निदेशक यातायात लाेकेश कुमार सहगल ने इसके आदेश जारी किए हैं।